समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को अलीगढ़ (Aligarh) के टप्पल में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) किया. जिसमें 20 हजार से ज्यादा किसान जुटे. किसान महापंचायत को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने NDTV से भी बात की. उन्होंने कहा, पूरे देश में किसान आंदोलन में सबसे पहली गिरफ्तारी किसी की हुई है, तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने मुझे गिरफ्तार किया. मेरे साथ बलवंत सिंह रामूवालिया भी थे, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे. मुझे खुशी है इस बात की है कि समाजवादी पार्टी ने पहले दिन से आंदोलन में सहयोग किया है. किसान के आंदोलन में साथ खड़े हैं. गाजीपुर बॉर्डर रहा हो, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार गए हैं. सवाल ये है कि किसान हम भी हैं, और खेती हम भी करते हैं. खेती के सवाल पर हम सब एक हैं, जहां तक किसानों का सवाल है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर 10 हजार मुकदमे हैं.”