मध्य प्रदेश के खंडवा के घोगल गांव में पच्चीस दिनों से लोग जल सत्याग्रह कर रहे हैं। बीस लोगों के साथ शुरु हुआ यह सत्याग्रह अब 70 लोगों का हो गया है। ओकांरेश्वर बांध में पानी का स्तर बढने से इनकी जमीने पानी में है। मुआवजा भी प्रयाप्त नहीं है। इनकी मांग जमीन के बदले जमीन की रही है, लेकिन इन की कोइ सुन नही रहा है।