NDTV Khabar

बड़ी खबर: किसानों ने देशभर में रोकी रेल, यात्रियों को खिलाया जलेबी, रसगुल्ला

 Share

18 फरवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से ‘रेल रोको अभियान’ चलाया. कई जगहों पर पुलिस ने किसानों को रोकने की भी कोशिश की. बावजूद इसके कहीं से कोई हिंसा की खबर नहीं है. इस दौरान किसानों ने यात्रियों को जलेबी, गुड़, चना, रसगुल्ला खिलाकर और चाय पिलाकर उनसे माफी मांगी. इसी तरह की कुछ तस्वीर हरियाणा में भी देखने को मिली. यहां चरखी दादरी में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को जलेबी व चाय-पकौड़े परोसे गए. यहां गांव पातुवास में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों के लिए खाने-पीने प्रबंध किया गया था. धरनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य सरकारी लोगों को भी खाना खिलाया गया. इसके अलावा किसान खुद भी ट्रेन न चलने से परेशान यात्रियों को खिलाते-पीते नजर आए. भारतीय किसान यूनियन ने यात्रियों से उनकी परेशानी के लिए माफी मांगी और लोगों को पानी, मट्ठा और फल वगैरह दिया गया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com