दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर साल भर में खराब खाने की शिकायत पांच बार कर चुके हैं. लेकिन एम्स कैंटीन में साफ और अच्छा खाना नहीं मिल रहा है. इस बीच FSSAI के लोगों के साथ भी मेस का औचक निरीक्षण किया और मेस की हालत और साफ सफाई की स्थिति देखते हुए मेस नंबर 7 को बंद कर दिया है.