बाबरी विध्वंस आपराधिक मामले में लखनऊ की विशेष अदालत का फैसला 30 सितंबर तक आएगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर रहे विशेष जज एस के यादव की ट्रायल की स्टेट्स रिपोर्ट देखने के बाद मामले की सुनवाई पूरी करने की समय सीमा को एक महीना बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है. पहले 31 अगस्त तक का समय दिया था ट्रायल पूरी करने के लिए. मामले में लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कई बड़े नेता आरोपी हैं.