मैं खुलेपन का हिमायती हूं, मगर नग्नता जरूरी नहीं है : 'NDTV युवा' में रामदेव

  • 2:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2018
एनडीटीवी युवा कार्यक्रम में सीबीएसई की टॉपर के साथ गैंगरेप पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह घटना हैरान करने वाली है. अश्लीलता के फैलाव पर उन्होंने कहा कि मैं खुलेपन का हिमायती हूं मगर नग्नता जरूरी नहीं हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि रेप जैसी घटनाओं के वह भी कारण है कि हम सलीके से नहीं रह पाते. हमें सलीके से रहने की जरूरत है. रामदेव ने कहा कि लड़का हो या लड़की हो सलीके से रहे. मैं किसी के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं. मैं पूरी दुनिया घुमा हुआ सन्यासी हूं. कहीं आधुनिकता के नाम पर लोग नंगा नहीं घूमते हैं. आधुनिकता का मतलब नहीं कि नग्नता फैले.

संबंधित वीडियो