करोना संक्रमण की इस आपदा में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना असफल होती नजर आ रही है. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक भारत में करोना संक्रमित करीब 40 लाख लोग थे लेकिन RTI में खुलासा हुआ कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में महज 17 हजार गरीबों का ही इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया गया. आपदा के वक्त ये योजना क्यों कारगर होती नहीं दिख रही है.