Avadh Ojha Vote Transfer: जाने माने शिक्षक और आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा का सियासी संकट आखिरकार दूर हो गया है...अरविंद केजरीवाल ने आज चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया था और दावा किया कि ओझा ने आधिकारिक समयसीमा 7 जनवरी को अपना वोट ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म 8 दाखिल किया था...लेकिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अचानक समय सीमा को 6 जनवरी तक ही बताया...जिसके बाद केजरीवाल समेत बाकी नेता चुनाव आयोग से मिले...मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने भरोसा दिया है कि अवध ओझा का वोट ट्रांसफर हो जाएगा...आपको बता दें कि अवध ओझा पटपड़गंज सीट से AAP के उम्मीदवार हैं...