Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से बवाल की खबर सामने आई है. यहां दो गुटों में पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मध्य नागपुर में दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव किया गया. यहां विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला जलाया था. जिसके बाद दो गुट के लोगों में झड़प हो गई. इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.