Telangana में आदिवासी महिला के साथ Rape की कोशिश, जमकर मचा बवाल | NDTV India

  • 2:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

Telangana News: तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में एक आदिवासी महिला के यौन उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज बंद का एलान किया है... आरोपी दूसरे समुदाय का है...प्रशासन ने दोनों ही समुदायों से बात करके बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील की है... कल विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार एवं हत्या के कथित कोशिश के विरोध में आदिवासी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं...अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय की संपत्तियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और आगजनी, पथराव और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा. एक धार्मिक स्थल पर पथराव भी किया गया. इससे वहां सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है...