NDTV Khabar

पश्चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमला, ममता बनर्जी ने कहा, स्थानीय पुलिस से इजाज़त क्यों नहीं ली?

 Share

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मेदिनीपुर में NIA की टीम पर हमला हुआ. इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रात में छापा मारने क्यों गई थी एनआईए की टीम. क्या उन्होंने स्थानीय पुलिस से इजाज़त ली थी. रात में अचानक कोई घर आए ऐसी ही प्रतिक्रिया होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही गिरफ़्तारी क्यों हो रही है, इस हमले में एनआईए (NIA) का एक अधिकारी घायल हो गया है.स्थानीय लोगों ने NIA की टीम की गाड़ी पर पत्थरबाज़ी की जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक NIA ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी लेकिन तय समय से पहले ही सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गई. और दो लोगों को गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com