CRPF काफिले पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड अटैक

  • 0:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2019
दीवाली की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है. खबर है कि राजधानी श्रीनगर के करन नगर इलाके में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में उसके 6 जवान घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का यह दल सुरक्षा चौकी संभाल रहा था, उसी बीच आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में छह जवान घायल हो गये. पुलिस के अनुसार ग्रेनेड तेज आवाज के साथ फटा और इलाके में दहशत फैल गयी. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने जवाब में हवा में गोलियां चलायीं. घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उनकी हालत पर बारीक नजर रखे हुए हैं.

संबंधित वीडियो