बिहार के बाद अब सबकी निगाह बंगाल चुनाव पर लगी है जो अगले साल मार्च-अप्रैल में होने हैं. पश्चिम बंगाल में इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. आज वहां अलीपुरद्वार जिले में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के काफिले पर हमला हुआ. बीजेपी का आरोप है की टीएमसी समर्थकों ने दिलीप घोष के खिलाफ नारेबाजी की उन्हें काले झंडे दिखाए साथ ही कार में तोड़तोड़ की गई. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें जलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी. बीजेपी का जलूस पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था.