भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे विजय घाट के बगल में किया जाएगा. इसके लिए डेढ़ एकड़ ज़मीन तय की गई है जहां उनकी याद में एक मेमोरियल भी बनेगा. उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, शुक्रवार सुबह 9 बजे पार्टी ऑफिस में रखा जाएगा और फिर वहां से डेढ़ बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. 4 बजे अंतिम संस्कार होगा. भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.