जींद में मिली जीत के बाद बीजेपी कई राज्यों में लोकसभा के साथ चुनाव की वकालत कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड का विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ कराने पर फैसला हो सकता है. वैसे इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल लोकसभा के काफी बाद तक का है. हरियाणा में 2 नवंबर 2019 तक है. जबकि झारखंड में 5 जनवरी 2020 वहीं महाराष्ट्र में 9 नवंबर 2019 तक विधानसभा का कार्यकाल है. यानी अगर ऐसा हुआ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के कार्यकाल में पांच-पांच महीने की कटौती और झारखंड विधानसभा के कार्यकाल में सात महीने की कटौती की जा सकती है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक हरियाणा में लोकसभा के साथ चुनाव कराने से पीएम मोदी के नाम का सहारा लिया जा सकेगा. समय पर चुनाव कराने में यह खतरा भी है कि अगर कहीं केंद्र में बीजेपी की सरकार न बन सकी तो फिर हरियाणा में सत्ता में वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी.