महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनती दिख रही है लेकिन उन्हें सीटों का नुकसान हुआ है. जहां बीजेपी 240 सीटों का दावा करती थी वहीं अब बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 160 सीटों के आस-पास सिमट गया है. वहीं हरियाणा के चुनावों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे है लेकिन कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह 32 सीटों पर आगे चल रही है. इस दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'अगर हमें थोड़ा समय और मिल जाता तो हमें पूर्ण बहुमत मिलता. लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ है. हरियाणा की जनता का जो जनादेश सामने आया है वो बीजेपी के खिलाफ है. इसलिए हम सभी पार्टी को मिलकर सरकार बनानी चाहिए.'