Assembly Election Results 2024: सिक्किम के रुझानों में SKM को बहुमत, अरुणाचल में बंपर जीत की ओर BJP

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Elections) के रुझानों में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. सिक्किम विधानसभा में कुल 32 सीटें हैं. जबकि बहुमत का आंकड़ा 17 है. रुझानों में SKM 27 सीटों पर आगे चल रही है.  रुझानों में विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) 2 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. बता दें आज सुबह छह बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच छह जिलों में छह स्थानों पर वोटों की गिनती शुरू हुई है.

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के विधानसभा चुनावों में सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटे हैं, जिनमें से 10 पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इसके बाद अब केवल 50 सीटों के लिए ही मतगणना जारी है. वहीं सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. दूसरे स्थान पर एनपीपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, अरुणाचल में अभी तक कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है. अन्य भी राज्य में 2 सीटों पर आगे है.

संबंधित वीडियो