असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के एक तेल के कुएं में पिछले 15 दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. बीते मंगलवार उसमें आग लग गई. कड़ी मशक्कतों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने की कोशिशों में दो दमकलकर्मियों की मौत हो चुकी है. आग की चपेट में आने से नजदीकी जंगल का एक हिस्सा, कुछ मकान और वाहन जल गए. जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. फिलहाल वहां पुलिसबल की तैनाती की गई है. हालात नियंत्रण में हैं. आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं.