करीमगंज में ट्रक से जब्त हुआ असम का 4 करोड़ रुपये का गांजा

  • 1:37
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2022
असम-त्रिपुरा सीमा पर चुरैबाड़ी चौकी पर पुलिस ने एक ट्रक से 4.7 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, चुराईबाड़ी पुलिस ने त्रिपुरा से आ रहे वाहन को रोक लिया. गहन जांच के बाद वाहन से 4,728 किलोग्राम वजनी गांजा बरामद किया गया. (Video credit: ANI)