असम में भारी बारिश के बाद कई ज़िलों में बाढ़ का कहर है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. लेकिन कई लोग अब भी अपने घरों को नहीं छोड़कर आए हैं. सड़कों के बह जाने से गांवों का ज़िला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. असम में बाढ़ की आफ़त देखनी है तो लखीमपुर से लेकर बारपेटा कही का मंज़र देख लीजिए. 430 किलोमीटर दूर इन ज़िलों के बीच हर जगह बाढ़ का क़हर टूटा है. पूरे के पूरे गांव डूबे हुए हैं. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और डर है कि हालात अभी और बिगड़ेंगे क्योंकि और बारिश होने के आसार हैं.