दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए असम के लड़के ने बनाए स्मार्ट शूज

  • 1:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022
असम के करीमगंज के क्लास 9 के छात्र अंकुर कर्माकर ने दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए एक स्मार्ट शूज (जूता) डिजाइन किया है. शूज से जुड़ा उपकरण दृष्टिबाधित लोगों को अपने सामने आने वाली बाधाओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखने में मदद करेगा. बाधा के करीब आने पर डिवाइस से बीप की आवाज आने लगती है.  (Video Credit: ANI)