दिल्‍ली : घर लौट रही लड़की पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, मौत

  • 1:35
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2017
दिल्ली के शाहदर इलाके में एक लड़की को दिन दहाड़े मार दिया गया. मारने वाले के ख़िलाफ़ महीनों पहले शिकायत कराई गई थी मगर पुलिस ने तब कुछ नहीं किया. ये बुधवार शाम की बात है- शाहदरा में अपने घर लौट रही रिया गौतम को घर से महज 50 मीटर पहले आदिल नाम के एक शख़्स ने रोका और मार दिया. वो एयर हॉस्टेस बनना चाहती थी. आरोप है कि ये शख़्स उसे साल भर से तंग कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे आदिल ने रिया पर हमला किया और भाग निकला.