10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटी Asiad पदक विजेता अनाहत सिंह, NDTV ने की खास बातचीत

  • 5:56
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2024
अनाहत सिंह सिर्फ़ 15 की हैं. अप्रैल महीने में होने वाले दसवीं के बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. अनाहत हांगझोऊ में हुए एशियाड में 2 पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इतनी कम उम्र में उनके नाम 75 से ज़्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक हैं. अनाहत ने NDTV से ख़ास बातचीत में बताया कि कैसे Squash में भी भारत के ओलिंपिक पदक का सपना भी मुमकिन है..