Asia Cup 2023: ना Pakistan में, ना Dubai में, तो क्या यहां खेला जाएगा Asia Cup?

  • 2:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2023
Asia Cup Controversy: एशिया कप की मेजबानी कहां होगी, इसको लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन खबर ये है कि इस बार भी एशिया कप यूएई में हो सकता है. इसका फाइनल फैसला मार्च में होना है. दरअसल, इस बार एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास हैं लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाहती है. ऐसे में अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इसपर नाराजगी जताई और भारत को बुरा-भरा कहा है. जावेद मियांदाद ने कहा कि, भारत गलत कर रहा है, यदि वो पाकिस्तान आकर एशिया कप नहीं खेलता है तो आईसीसी को इसपर फैसला लेना होगा और उसे बैन कर देना चाहिए.

संबंधित वीडियो