NDTV Khabar

Ashok Malik: 5 की उम्र में पोलियो, 35 में जीता पेरिस का टिकट | NDTV से कहा, “पक्का पदक जीतूंगा“

 Share

भारत के उन जांबाज़ पैरा एथलीटों में से है जिन्होंने हिम्मत हारना नहीं सीखा. 5 साल की उम्र में पोलियो का शिकार हुए, ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और फिर पैरा पावरलिफ़्टिंग में हाथ आज़माने लगे. पिछले दो-तीन साल में वर्ल्ड कप, एशियाड और एशियन चैंपियनशिप में पदक जीते और फिर पैरा पेरिस 2024 का टिकट जीतकर सबको हैरान कर दिया. @ndtv से ख़ास बातचीत में बड़े ही आत्मविश्वास से कहते हैं, "पेरिस में पक्का पदक जीतूंगा."



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com