Lok Sabha Election 2024: शनिवार को जारी चुनाव की तारीखों में खास बात यह यूपी (UP), बिहार (Bihar) और बंगाल (Bengal) में सभी सातों चरणों में वोटिंग होनी है. यूपी में लोकसभा की 80 तो बिहार में 40 सीटें है. कहा जाता है दिल्ली (Delhi) का रास्ता यूपी बिहार से होकर निकलता है. यदि इसमें बंगाल को जोड़ दें तो संख्या बल और बढ़ जाती है. इन तीनों राज्यों में भाजपा (BJP) को कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ अन्य स्थानीय विपक्षी दलों से चुनौती मिल रही है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में सभी सातों चरणों में वोटिंग रखी गई है.