दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर महिलाओं के लिए डीटीसी, क्लस्टर बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर की घोषणा की है. जल्द ही दिल्ली में महिलाएं फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा उठा सकेंगी. केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि जो महिला आर्थिक तौर पर सक्षम हैं, वह टिकट खरीद लें, जिससे सब्सिडी पर बोझ ना पड़े. अफसरों को निर्देश दिया है कि इस बारे में प्रस्ताव बनाकर लाएं की बसों और मेट्रो में इसको कैसे लागू करें. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल महिला वोटरों को लुभाना चाह रहे हैं.