कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई मार्च के महीने में शुरू हुई. मार्च में जब पूरी दुनिया में कोरोना फैला हुआ था, जिन देशों में सबसे ज्यादा फैला हुआ था वहां से भारतीयों ने कहा कि वह अपने देश आना चाहते हैं. कोरोना प्रभावित देशों से 35,000 लोग दिल्ली आए. उनकी स्क्रीनिंग हुई और जिसको बुखार हुआ उनको अस्पतालों में भर्ती किया. यह सब लोग अपने घर चले गए क्योंकि उन दिनों जानकारी कम थी और गाइडेंस भी कम थी. इनके घर जाने के बाद कोरोना फैला, lockdown हुआ तो कोरोना कम फैला.