हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा की शानदार जीत के बाद दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव के लिए गहमागहमी तेज हो गई है. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि बैठक में बोर्ड ने चुनाव के नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है. इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और महामंत्री सरोज पांडे को गुजरात में मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, हिमाचल में पार्टी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.