रणनीति: बड़ी साजिश या 'कोरे' आरोप?

  • 17:32
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2018
वकील सुधा भारद्वाज, लेखक वामपंथी विचारक वरावर राव, गौतम नौलखा, एक्टिविस्ट अरुण फरेरा, और वरनान गोनसालवेस की कल रेड के बाद गिरफ्तारी हुई और इसके अलवावा 10 लोगों की तलाशी ली गई है. आरोप है कि ये लोग अर्बन नक्सली हैं, ये नक्सलियों को विचारधारा से लेकर कानूनी मद और पैसे तक से सहायता कर रहे हैं. पुणे पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

संबंधित वीडियो