73वां थल सेना दिवस आज, दिल्ली कैंट ग्राउंड में परेड

  • 4:04
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2021
भारतीय सेना का आज 73वां स्थापना दिवस है. हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में मुख्य परेड का आयोजन किया जाता है. सभी सेना दफ्तरों पर भी आज के दिन परेड का आयोजन किया जाता है. इस दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन व फ्लाई पास्ट भी होता है. दिल्ली में होने वाली परेड में टी 90 टैंक, मल्टी लॉन्चर पिनाका रॉकेट का भी प्रदर्शन किया जाएगा.