Arjun Tendulkar IPL Debut: रोहित शर्मा ने पहनाई अर्जुन तेंदुलकर को IPL डेब्यू कैप, खुशी देखने लायक थी

  • 1:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2023
MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआऱ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आजके मैच  में रोहित कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. टॉस जीतने के बाद सूर्या ने रोहित के कप्तानी न करने की वजह बताई है. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आजके मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. टॉस के समय सूर्या ने रोहित के न खेलने की वजह बताई, सूर्या ने कहा, 'विकेट सूखी नजर आ रही है. रोहित आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. अच्छा प्रदर्शन करने का समय आ गया है. हम  बदलाव के साथ जा रहे हैं, डुआन जानसन खेलेंगे और अर्जुन का डेब्यू होगा.