पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अर्जुन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. SC ने 28 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि अर्जुन सिंह ने कहा था, 'मुझ पर राज्य सरकार ने 21 मामले दर्ज किए हैं. बाकी केस में राहत मिल चुकी है. 20 मई के केस में सरंक्षण चाहिए.' उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर संरक्षण की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई को तैयार हुआ था और 12.30 बजे इस मामले में सुनवाई हुई.