Ukraine-Russia युद्ध टालने के रास्ते क्या अब भी खुले हैं? पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का रूस पर कितना असर?

  • 6:29
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2022
रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव चरम पर है. जैसे ही बीते दिन रूस ने यूक्रेन के अलगाववादी प्रांतों 'दोनेत्स्क' और 'लुहांस्क' को दो अलग देशों, "लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक" और "दोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक" के तौर पर मान्यता दी और अपनी सेनाओं को इन इलाकों में कथित शांति की स्थापना के लिए जाने का आदेश दिया.