एनडीटीवी ने पटना साहिब में आम लोगों से बात कर इस चुनाव में उनके मुद्दों को लेकर बात की. इस दौरान आम लोगों ने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी कहीं से भी अपनी योजनाओं के नाम पर वोट मांगते नहीं दिख रहे हैं. यह साफ तौर पर बताता है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसके नाम पर वो जनता से उनका वोट मांगे. बता दें कि पटना साहिब में कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को जबकि बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.