देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री हिरासत में रहने के दौरान भी सरकार चला रहा हो. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पिछले 5 दिनों से ED की हिरासत में हैं. केजरीवाल को 21 मार्च की रात प्रवर्तन निदेशासय यानी ईडी ने गिरफ़्तार किया था और AAP के मुताबिक गिरफ़्तार होने के बाद से वो अब तक दिल्ली सरकार चलाने से जुड़े 2 आदेश अपने मंत्रियों को दे चुके हैं. AAPके मुताबिक पहला आदेश 24 मार्च को सामने आया, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल का वो आदेश भी दिखाया और कहा कि केजरीवाल ने आने वाली गर्मियों में दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओँ को हल करने के निर्देश दिए हैं. आतिशी के मुताबिक केजरीवाल ने आदेश में लिखा कि मैं भले ही जेल में हूं लेकिन दिल्ली की जनता को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.AAP के मुताबिक न्यायिक हिरासत से केजरीवाल ने दूसरा आदेश आज दिया है जिसमें दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था और मोहल्ला क्लिनिक से जुड़ी समस्याओँ के हल पर ज़ोर दिया है.