दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब दिल्ली के अंदर विधायकों का मूल वेतन 12 हजार रुपये महीने से 30 हजार रुपये हो जाएगा, जबकि कुल वेतन भत्ता 54 हजार रुपये से बढ़कर 90 हजार रुपये हो जाएगा. लेकिन ये कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. ये कहानी शुरू होती है जब 2015 में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार चुनकर आई थी. उस समय दिल्ली सरकार प्रस्ताव लेकर आई थी कि वेतन और भत्ता मिलाकर विधायकों का वेतन 2 लाख रुपये होना चाहिए. इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि दिल्ली के विधायकों का वेतन और भत्ता देशभर के विधायकों से सबसे कम है. विधायक ईमानदारी से काम कर सकें इसके लिए उनके वेतन और भत्ता ठीक-ठाक होना चाहिए.