दिल्ली में निकला शांतिपूर्वक मुहर्रम का जुलूस, Ali Abbas Naqvi की रिपोर्ट

  • 4:48
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2023

पूरे देश में मुहर्रम शांति से मनाया गया,  इस दिन को आशूरा भी कहा जाता है. कश्मीर में भी 33 साल बाद शांति से मुहर्रम का जुलूस निकला, दिल्ली में भी मोहर्रम का जुलूस निकला गया, जिसमें हर धर्म का इंसान मोहमद साहब के नवासे इमाम हुसैन के 72 साथियों की शहादत को याद करता है. वहीं, कश्मीर - कारगिल से आए हुए शोकवारों ने भी जुलूस में शिरकत की....देखिए अली अब्बास नक़वी की रिपोर्ट...