दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वैक्सीन पर बोल रहे हैं. उन्होंने मीडिया के जरिए दिल्ली वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे सिस्टम के अंदर जो भी कमियां हैं, उन कमियों को दूर किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. दूसरी तरफ जो लोग अभी भी वैक्सीन लगवाने में हिचकिचा रहे हैं, उनसे मैं अपील करना चाहता हूं कि हिचकिचाने की जरूरत नहीं है. मैंने भी लगवा लिया वैक्सीन, मेरे माता पिता ने भी लगवा लिया. सब लोग सही हैं, किसी को कोई प्रोब्लम नहीं हुई.”