NDTV Yuva Conclave में केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur: युवा का मतलब है Passion और Development

  • 2:42
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2024
NDTV Yuva Conclave: देश को युवा नई पहचान और दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं. इसी युवा शक्ति पर एनडीटीवी (NDTV India) का आज कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) जानकारी देंगे कि देश के युवा कैसे देश का मान बढ़ा रहे हैं, या युवाओं के विजन के साथ देश कैसे तरक्की कर सकता है. बता दें कि राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक युवा कैसे देश का परचम फहरा रहे हैं, इस कार्यक्रम में बताया जाएगा. राजनीति, सिनेमा, संगीत, कॉमेडी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े यूथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के सचिन पायलट, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिंगर जसलीन रॉयल, स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर और अभिनेत्री अलाया एफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं.

संबंधित वीडियो