FTII के चेयरमैन पद से अनुपम खेर ने दिया इस्तीफा

  • 3:52
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2018
FTII के चेयरमैन पद से अनुपम खेर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को अपना इस्तीफा दिया है. अनुपम खेर ने अपने इस्तीफे के लिए खुदके व्यस्त होने रहने को वजह बताया है. गौरतलब है कि अनुपम खेर को उस समय FTII के चेयरमैन बनाए गए थे जब FTII अपने चेयरमैन के पद को लेकर विवादों में था.