Social Media पर बढ़ रही 'Antisocial' भीड़ | Des Ki Baat

Social Media Trolling: चेन्नई (Chennai) में एक मां ने सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से परेशान होकर अपनी जान दे दी। 28 अप्रैल का दिन था जब मां की गोद से फिसलकर बच्ची गिर गई थी। बच्ची दूसरी से पहली मंजिल के छज्जे पर जा गिरी फिर आसपास के लोगों ने बच्ची को बचा लिया था। इस हादसे का वीडियो बना जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ ।

संबंधित वीडियो