क्राइम रिपोर्ट इंडिया: सचिन वज़े ने अपनी ही सोसायटी में तो नहीं छिपाई थी स्कोर्पियो, NIA को शक

  • 16:09
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2021
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी SUV मिलने के मामले में जांच कर रही एनआईए ने सचिन वज़े को लेकर एक नया खुलासा किया है. CIU में रहते हुए सचिन वज़े जब संदिग्ध स्कोर्पियो और बम धमकी की जांच कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने ठाणे की अपनी ही सोसायटी के CCTV फुटेज डीवीआर को जब्त कर लिया था. सवाल यह है कि कोई जांच अधिकारी अपनी ही सोसायटी की सीसीटीवी फुटेज क्यों जब्त करेगा? यह एनआईए के सामने भी है. एनआईए को शक है कि कहीं सचिन वज़े ने संदिग्ध स्कोर्पियो को अपनी बिल्डिंग में ही तो नहीं पार्क करवाया था. एनआईए इसकी जांच कर रही है.

संबंधित वीडियो