भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को 'हेलिना' मिसाइल के उन्नत वर्जन ध्रुवास्त्र का सफल परिक्षण किया है. पश्चिमी रेगिस्तान में ध्रुप हेलिकॉप्टर से दागी गई इस मिसाइल में अपने लक्ष्य पर एकदम सटीक प्रहार कर उसे नष्ट कर दिया. ये मिसाइल दुश्मन के टैंक उड़ाने में सबसे कारगर मानी जाती है. इस मिसाइल को हेलिकॉप्टर से दागे जाने की वजह से इसे 'हेलिना' नाम दिया गया है. डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिकों का दावा है कि ये मिसाइल सभी तरह के मौसम, चाहे दिन हो या रात हो, अपने लक्ष्य पर एकदम सटीक हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल की रेंज 4 से 8 किलोमीटर की है.