देश के नामी बिल्डर अंसल समूह को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। अंसल ग्रुप के दिवालिया होने से हज़ारों निवेशकों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों के पैसे एक दशक से ज़्यादा समय से अंसल ग्रुप में फंसे पड़े हैं। अब तक ना ज़मीन मिली और ना उनके पैसे ही वापस हुए। अब अंसल समूह के दिवालिया होने की ख़बर के बाद निवेशक लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं... वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निवेशकों के साथ धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अंसल समूह के ख़िलाफ़ एफआईआर करने के भी निर्देश दिए हैं।