Bihar Prashant Kishor News: BPSC छात्रों के समर्थन में आगे आए जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर फिर मुश्किल में हैं उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज किया गया है, आरोप है की पटना सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा और पुलिस की जीप पर जबरन बैठकर मीडिया को संबोधित करना. Assam Coal Mine: असम के दीमा हसाओ जिले में एक बड़ा खदान हादसा हुआ है, जहां 300 फीट गहरी अवैध कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, और अब भी कई मजदूर खदान के अंदर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों को बचाने के लिए राहत अभियान जारी है, जिसमें सेना के जवानों की मदद ली जा रही है। खदान में 100 फीट तक पानी भर चुका है, जिसे निकालने के लिए दो मोटरों का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह खदान अवैध रूप से संचालित हो रही थी, और इस मामले में पुनीश नुनिसा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।