लोकपाल और किसान के मुद्दे पर दिल्ली में आज से अण्णा का आंदोलन पार्ट-2

  • 3:50
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2018
सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हज़ारे जन लोकपाल बिल के लिए अपनी लड़ाई आज से दोबारा शुरू कर रहे हैं. उनका आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. किसानों और लोकपाल के मुद्दे पर अण्णा के इस आंदोलन में हज़ारों लोगों के आने की उम्मीद है. आंदोलन शुरू करने से पहले अण्णा राजघाट गए... वहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे रामलीला मैदान पहुंचे. जहां से उनका आंदोलन शुरू हो गया. अण्णा ने आंदोलन पर जाने से पहले कहा कि बसों से रामलीला मैदान आने वाले हज़ारों समर्थकों को दिल्ली के बॉर्डर पर रोक लिया गया है. अण्णा का आरोप है कि सरकार हुकुमतंत्र की तरफ़ बढ़ रही है.