अनीता डोंगरे ने कहा- दीवाली में एक कपड़ा हस्तशिल्प से बना हुआ जरूर खरीदे

  • 4:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2020
बुनकरों और दस्तकारों की मदद के लिए 2 घंटे का विशेष 'हैंडमेड दिल से' टेलीथॉन का आयोजन NDTV और Habba की तरफ से किया गया. इस टेलीथॉन की मदद से हाथ से बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. भारत में हथकरघा और हस्तशिल्प की बड़ी विरासत रही है. कार्यक्रम में अनीता डोंगरे ने कहा कि इस दीवाली कम से कम एक समान या कपड़ा हस्तशिल्प से बना हुआ जरूर खरीदे.

संबंधित वीडियो