इंजीनियरिंग छात्रा की सरेआम हत्या से आंध्र में उबाल, CCTV की मदद से आरोपी दबोचा गया

  • 1:29
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2021
आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में इंजीनियरिंग छात्रा को सरेआम चाकुओं से गोदकर मार डालने की घटना से उबाल आ गया है. सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन इस घटना को लेकर जगन मोहन सरकार पर चौतरफा हमला हो रहा है. सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने कोहराम मचा दिया है. आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एम सुचरिता ने घटना पर दुख व्यक्त किया. राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजी सवांग ने कहा कि मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (डिस्क्लेमर: वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं, बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं हैं)