Andhadhun Movie Review: सस्पेस से भरपूर है आयुष्मान-तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन'

  • 1:36
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2018
फ़िल्म अंधाधुन की कहानी है एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर आकाश की जिसकी ज़िंदगी में सोफी नाम की लड़की आती है और आकाश एक रेस्टुरेंट में पियानो बजाने लगता है. एक दिन 70 के दशक के एक अभिनेता प्रमोद कुमार ने उन्हें अपने घर बुलाया अपनी पत्नी सिमी को सर्पराइज़ देने के लिए. आकाश वहां जाता है मगर उसके पहुंचने से पहले ही प्रमोद की हत्या हो चुकी है और कहानी का सस्पेन्स और थ्रिल यहां से शुरू होता है. इसके आगे की कहानी के बारे में मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि इससे फ़िल्म का सस्पेन्स चला जायेगा. अंधाधुन में आकाश की भूमिका में आयुष्मान खुराना, सिमी की भूमिका में तब्बू, सोफी के रोल में राधिका आप्टे और प्रमोद कुमार के किरदार में अनिल धवन हैं.

संबंधित वीडियो